
(बी एम डबल्यू) 620d Gran Turismo पहली बार हिंदुस्तान में बेचा जाएगा । कंपनी ने इस मॉडल को 5 सीटों व कई विशेषता के साथ मार्केट मे उतारा है, इसमें दो-पार्ट पैनोरामा ग्लास रूफ, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड एडजस्टेबल रियर सीट्स के साथ रियर साइड में इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड सनब्लाइंड्स दिया गया है । आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी ने कार के डिजाइन मे BMW 6 सीरीज GT लाइन-अप को पिछले वर्ष ही अपडेट किया गया था ।
कंपनी ग्राहको की पंंसद को देखते हुए कार मे रियर सीट पर इंटरटेनमेंट प्रोफेशनल सिस्टम के साथ 10.2-इंच का कलर स्क्रीन दिया गया है । जो बैकरेस्ट पर दी दी गई है, इसके अतिरिक्त एक BluRay प्लेयर, मोबाइल्स के लिए HDMI कनेक्शन्स व MP3 प्लेयर्स व गैमिंग कंसोल के लिए कई तरह के कनेक्शन्स दिए गए हैं । कार मे गेम लवर के लिए यह फीचर बहुत उपयोगी साबित हो सकते है ।
धन्यावाद ,