MG Hector
MG Motor ने अपनी पहली SUV को हिंदुस्तान में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे भारत की सबसे पहली Internet कार का नाम दिया है. इसकी शुरुआती मूल्य 12.18 लाख रुपये है. इसमें i-smart टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है. इस SUV के कई विशेषता को आप ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें वायस असिंटेंट फीचर भी दिया गया है. अगर आप HELLO MG कह कर AC तेज करने को कहेंगे, तो कार की AC फुल स्पीड पर आ जाएगी.
Jeep Compass TrailHawk
Jeep Compass ने अपने Trailhawk वेरिएंट को भारत में Launch कर दिया है. इसकी मूल्य 26.8 लाख रुपये है. Trailhawk वेरिएंट को खास कर ऑफरोड ड्राइविंग के लिए लॉन्च किया गया है. इसे आप जंगल, चट्टानों, पत्थरों से Lekar पानी पर भी आसानी से चला सकते हैं. Trailhawk में रेगुलर वेरिएंट के मुकाबले 400 से ज्यादा नए विशेषता को शामिल किया गया है. वहीं, सुरक्षा की बात करें तो इसमें 50 से भी ज्यादा Safety और विशेषता दिए गए हैं. इसमें आपको 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. भिन्न-भिन्न मौकों के लिए इनमें 5 Rideing Mods दिए गए हैं. इसमें नया Rock मोड भी शामिल है.
Hyundai kona
Hyundai kona हिंदुस्तान में 9 जुलाई को लॉन्च होगी. यह हिंदुस्तान की पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी. इसकी मूल्य करीब 15 से 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. यह इलेक्ट्रिक SUV 406 km का रेंज देगी. यानी सरल भाषा में समझें तो फुल चार्ज पर यह कार 406 किलोमीटर (KM) का सफर बिना रुके तय करेगी. इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है, जिससे महज 54 मिनेट में यह कार 80 फीसद तक चार्ज हो जाएगी. वहीं गति की बात करें, तो या इलेक्ट्रिक SUV मजह 10 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर की गति हासिल कर लेगी.
Audi e-tron
Audi ने अपनी इलेक्ट्रिक कार e-tron को हिंदुस्तान में पेश कर दिया है. Audi e-tron लग्जरी सेगमेंट में आएगी, जिसकी मूल्य करीब 1.5 करोड़ रुपये हो सकती है. यह कार अगले 1 से 2 महीनें के बीच हिंदुस्तान में लॉन्च हो सकती है. यह इलेक्ट्रिक कार 400 किलोमीटर का रेंज देगी. इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. इसमें 355 bhp की मैक्सिमम क्षमता व 561 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा. वहीं, अगर गति की बात करें, तो ये बूस्ट मोड में केवल 5.7 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर की गति को हासिल कर सकती है.