
दुनिया मे हर इन्सान ख़ूबसूरत दिखना चाहता है लेकिन कुछ चीजों की वजह से खूबसूरती फीकी पड़ जाती है। उन्ही सब मे एक आती है होंठ ,होंठ अगर स्वस्थ हो तो खूबसूरती को 4 गुणा बढ़ा देती है। लेकिन वही अगर सूखा होंठ ,पपड़ीदार होंठ या काले होंठ खूबसूरती को बिगाड़ देती है। पहले जानते है की होंठ काले कैसे होते है। होठ काले होने का कई कारण है जैसे ज्यादा धुप मे घूमना ,गुटका खाना ,सिगरेट पीना। लेकिन चिंता मत कीजिये आज हम आपको बताएँगे की काले होंठ को घरेलु तरीके से गुलाबी कैसे करे।
credit: third party image reference
रात को सोने से पहले निम्बू का रस होंठो पर लगाकर रखे। रात को सोते वक़्त होठों पर मलाई लगाने से भी होंठ का कालापन दूर होता है। और गुलाब की पत्तियों को पीस कर उसका लेप बनाकर होठों पर लगा सकते हैं। इससे होंठ का कालापन दूर तो होगा ही और साथ में होंठ गुलाबी भी दिखने लगेंगे।

अनार का जूस तो सेहत के लिए फायदेमंद तो होता ही है बल्कि यह होठों के कालीन को दूर करने में सहायता करता है। यदि आपके होंठ काले हैं तो आपको इतना करना है की अनार के दाने को अच्छी तरह पीस ले और इसमें दूध का मलाई मिलकर पेस्ट बना ले। इस पेस्ट को होंठो पर 10 मिनट तक लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से धो ले। हफ्ते में ३ बार यह प्रक्रिया करें फिर आपका होंठ सुन्दर और गुलाबी दिखने लगेगा।

credit: third party image reference
ग्लिसरीन एक शक्तिशाली मॉइस्चराइजर है ,इसका उपयोग बहुत जगह किया जाता है। अगर आप सिर्फ ग्लिसरीन भी अपने होंठो पर लगाते है तो यह आपके होंठ को मुलायम बना देती है। यकीन अगर आप ग्लिसरीन के साथ निम्बू मिलाकर लगाएंगे तो यह आपके होंठो को गुलाबी भी करता है। आपको एक कटोरी में एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच निम्बू का रस मिला दे फिर अपने होंठो पर 10 मिनट तक लगाकर रखे और फिर पानी से धो लें।

एलोवेरा एक ऐसी चीज है की हर जगह या काफी उपयोगी होती है और लोग इससे आसानी से प्राप्त भी कर सकते है और घरों मे लगा भी सकते हैं। सबसे पहले एलोवेरा से जेल निकाल ले या फिर बाजार से एलोवेरा जेल खरीद ले ,उसको होंठो पर लगा ले। उसे तब तक न धोये जबतक वह सुख न जाए उसके बाद अपने होंठों को गुनगुने पानी से धो ले। इस प्रक्रिया को रोज करे फिर देखिये आपके होंठ सुन्दर और गुलाबी दिखने लगेंगे।